राजवाड़ा को नो व्हीकल जोन करनेे का काम शुरू हो चुका है नगर निगम वह सभी सड़कें तैयार करने में लगा है ताकि राजवाड़ा पर आने वाले ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सके | कमिश्नर प्रतिभाजी पाल के अनुसार वर्ष के आखिरी तक इसे तैयार किया जा सकता है उसके बाद राजबाड़ा क्षेत्र को हैरिटेज के रूप में सजाया संवारा जाएगा | जवाहर मार्ग , सुभाष मार्ग , गंगवाल बस स्टैंड की तरफ से आने वाले ट्रैफिक के लिए रास्ता तैयार किया जा रहा है जिसके जरिए राजवाड़ा पहुंचने वाले व्यक्ति को आसानी रहे , तभी इसे नो व्हीकल जोन किया जाएगा | प्रतिभा पाल का कहना है कि पहले चंद्रभागा पुल तैयार होगा ताकि ट्राफिक को उधर मुड़ जा सके , बायपास रूट तैयार हो जाएंगे तो यह शुरू हो जाएगा |
अब राजवाड़ा नो व्हीकल जोन , दिसंबर तक अंतिम तिथि