एडीजी के नाम एएसपी ने मांगे दो करोड़.......!


स्पेशल ऑपरेशन के एडीजी अनिल पालीवाल ने एएसपी को धोखाधड़ी के मामले की जांच सौंपी थी | एएसपी सतपाल मिड्डा ने क्रेडिट  को-ऑपरेटिव सोसाइटी में धोखाधड़ी करने वालों से एडीजी के नाम पर ही 2 करोड रुपए मांग लिए | शिकायत पर एसीबी ने सतपाल मिड्डा सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है | बताया गया है कि फरियादी ने एसीबी को शिकायत की थी कि इनकी सोसाइटी का मामला खत्म करने के लिए एसीपी ने एडीजी पालीवाल के नाम पर ₹20000000 मांगे जब पैसा नहीं दिया गया तो मामला दर्ज कर लिया गया | वैसे पाठकों को जानकारी दे दूं कि राजस्थान पुलिस पर रिश्वतखोरी का मामला नया नहीं है | 2 हफ्ते पहले ही एक थानेदार  डीआईजी के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ा गया था | पालीवाल का कहना है कि जांच के बाद मिड्डा पर केस दर्ज हुआ है |