वरिष्ठ अफसरों के आदेश की अनदेखी कर तहसीलदार लाइन अटैच रीडर पर गिरी गाज |

कोरोना संक्रमण महामारी के बीच एक तहसीलदार को वरिष्ठ अफसरों के आदेश की अनदेखी करना महंगा पड़ गया उन्हें तहसील से ट्रांसफर कर निर्वाचन ऑफिस में स्थानांतरित कर दिया गया | ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव द्वारा अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर तहसीलदार सहित उनके रीडर को निर्वाचन शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया है | जिलाधीश के अनुसार कुछ और अधिकारी इधर से उधर करने की तैयारी की गई है महामारी के कारण वे बचे हुए हैं | सूत्र बताते हैं कि जैसे ही महामारी का प्रकोप थम जाएगा वर्षों से जमे बाबुओं को और अधिकारियों को बदल दिया जाएगा | बताया जा रहा है कि कई बाबू वर्षों से जमे जमाए हैं और बड़े खेल कर रहे हैं उनकी सूची निकलवाई जा रही है |